देशभक्त शहीद
देशभक्त शहीद
• मंगल पाण्डेय-विद्रोह के जुर्म में इनको फांसी की सजा हुई ।
• लक्ष्मीबाई-1857 के स्वतंत्रता संग्राम में अंग्रेजी सेना के छक्के छुड़ा दियेपरन्तु अंत में हार हुई और आप वीरगति को प्राम्त हुई ।
• वीर सावरकर-स्वतंत्रता आंदोलन में कालापानी की सजा हुई जिसमें हाथों और पैरों में बंड़ियां डालकर रखा गया तथा कोल्हू के बैल का काम लिया गया।
• शहीद भगत सिंह-आपकी शिक्षा डी.ऐ.वी. कालेज लाहौर में हुईआर्य समाज में आपकी प्रबल श्रद्धा थी। लाला लाजपतराय की मृत्यु का बदला लेने तथा असेम्बली हाल में बम फेंकने के जुर्म में फांसी हुई ।
• शहीद सुखदेव-ब्रिटिश अफसर को मारने के कारण इन्हे भगत सिंह के साथ फांसी हुई ।
• शहीद राजगुरू-लाला लाजपतराय की मृत्यु का बदला लेने के लिए ब्रिटिश अफसर को मारने के जुर्म में भगत सिंह के साथ फांसी हुई ।
• चन्द्रशेखर आजाद-ये भगत सिंह के प्रेरणास्रोत थे। पुलिस के साथ लड़ते हुए अंतिम गोली स्वय को मारकर शहीद हो गये। अन्होंने ही हमें इन्कलाब जिंदाबाद का नारा दिया ।
• शहीद उधम सिंह-जलियावाला कांड के दोषी जनरल डायर को मारने के जुर्म में फांसी की सजा हुई।
• मदन लाल ढींगरा-लार्ड करसन को मारने के जुर्म में फांसी की सजा हुई ।
• भाई परमानंद-गदर पार्टी बनाकर स्वतंत्रा आन्दोलन को आगे बढ़ाया• रामप्रसाद बिसमिल-काकोरी कांड में उन्हें फांसी की सजा हुई। फांसी के तख्ते पर भी उन्होंने वेद मंत्रों का उच्चारण किया ।
• नेताजी सुभाष चंद्र बोस-दूसरे महायुद्ध के समय बड़े रहस्यमयी ढंग से अंग्रेजी सरकार की जेल से निकल पहले जर्मनी, फिर जापान पहुँचे। वहां उन्होंने आज़ाद हिंद फौज बनाकर देश की आजादी के लिए ब्रिटिश सेनाओं से युद्ध किया। परन्तु जापान की हार के बाद उन्हें भी हथियार डालने पड़ेउन्होंने देश को 'जयहिंद' का नारा दिया।